राजस्थान में स्वजल योजना की दूसरी परियोजना का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने राजस्थान के किस गांव में स्वजल योजना की दूसरी परियोजना का शुभारंभ किया?
(a) टोडाभीम
(b) सुरौङ्ग
(c) भीकमपुरा
(d) करनपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2018 को केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने राजस्थान में करौली जिले के भीकमपुरा गांव में स्वजल पायलट परियोजना का शुभारंभ किया।
  • इस परियोजना से वर्ष भर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होने के अतरिक्त रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
  • इस परियोजना की लागत राशि 54.17 लाख रुपए से अधिक है।
  • ज्ञातव्य है कि स्वजल परियोजना सतत पेयजल आपूर्ति हेतु समुदाय के स्वामित्व वाला पेयजल कार्यक्रम है।
  • इस योजनांतर्गत परियोजना की लागत का 90 प्रतिशत खर्च का वहन सरकार करेगी।
  • शेष 10 प्रतिशत व्यय समुदाय के योगदान से किया जाएगा।
  • इस परियोजना के परिचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों की होगी।
  • योजनानुसार गांवों में चार जलाशयों का निर्माण किया जाएगा और लगभग 300 आवासों में नल के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176817