राउरकेला इस्पात संयंत्र की पुनर्निर्मित ब्लास्ट फर्नस-1 राष्ट्र को समर्पित

dedicates to nation rebuilt Blast Furnace-1 of Rourkela Steel Plant

प्रश्न-राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई थी?
(a) ब्रिटेन
(b) रूस
(c) पश्चिमी जर्मनी
(d) फ्रांस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 जून, 2018 को केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने सेल (भारतीय इस्पात प्राधिकरण) राउरकेला इस्पात संयंत्र की पुनर्निर्मित ब्लास्ट फर्नस-1 ‘पार्वती’ को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • ‘पार्वती’ सेल की पहली ब्लास्ट फर्नस है, जिसे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा 3 फरवरी, 1959 को राष्ट्र को समर्पित किया गया था।
  • 6 अगस्त, 2013 से ब्लास्ट फर्नस के पुनर्निर्माण हेतु इसको पूर्णतः बंद कर दिया गया था।
  • नवीनतम फर्नस की वार्षिक उत्पादन क्षमता 0.438 मिलियन टन से बढ़कर 1.015 मिलियन टन हो गई है।
  • राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना वर्ष 1955 में हुई थी।
  • ओडिशा राज्य में स्थित यह संयंत्र जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया है।
  • यह भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला एकीकृत इस्पात संयंत्र है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179891