राइजिंग हिमाचल,2019

Rising Himachal 2019
प्रश्न-1-‘राइजिंग हिमाचल,2019’ नामक वैश्विक निवेशक बैठक का आयोजन किया गया-
(a) शिमला में
(b) मनाली में
(c) सोलन में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने 7-8 नवंबर, 2019 के मध्य धर्मशाला में ‘राइजिंग हिमाचल,2019 ’नामक वैश्विक निवेशक बैठक का आयोजन किया गया।
  • बैठक के दौरान राज्य में विनिर्माण एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए वहां के नीतिगत एवं नियामकीय परिवेश के साथ-साथ आठ फोकस क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों को दर्शाया गया।
  • आठ फोकस क्षेत्रों में कृषि व्यवसाय एवं कटाई उपरांत प्रौद्योगिकी, विनिर्माण एवं फार्मास्युटिकल्स, पर्यटन एवं आतिथ्य, नागरिक उड्डयन, पनबिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा, वेलनेस तथा स्वास्थ्य एवं आयुष, आवास एवं शहरी विकास तथा आईटीआईटीएस एवं इस पर आधारित सेवाएं व इलेक्ट्रॉनिक्स, शिक्षा और कौशल विकास शामिल हैं।
  • निवेश को आकर्षित करने हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार की हालिया पहल-
  • राज्य ने ऑनलाइन एकल खिड़की प्रणाली लागू की है, जो सभी सेक्टरों में निवेश के लिए आवश्यक मंजूरी एवं नवीकरणीय प्रदान करती है।
  • जमीन की खरीद हेतु अनुमति पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है।
  • राज्य सरकार ने आवश्यक अनापत्ति प्रणाम-पत्रों की संख्या कम करके निर्माण परमिट पाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194261

https://risinghimachal.in/overview

https://dipp.gov.in/sites/default/files/pressRelease_05November2019.pdf