रसियन ग्रैंड प्रिक्स-2018

FORMULA 1 2018 VTB RUSSIAN GRAND PRIX

प्रश्न-हाल ही में संपन्न फॉर्मूला वन कार रेस एशियन ग्रैंड प्रिक्स, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) बाल्टेरी वोट्टास
(c) सेबेस्टियन वेट्टतल
(d) किमी राइकोनेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सत्र-2018 की चौथी फॉर्मूला-1 रेस एशियन ग्रैंड प्रिक्स सोची, रूस में संपन्न। (28-30 सितंबर, 2018)
  • यह रेस मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन (जर्मनी) ने जीता।
  • मर्सिडीज टीम के ड्राइवर बाल्टेरी वोट्टास (फिनलैंड) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • फेरॉरी टीम के ड्राइवर सेबेस्टियन वेट्टतल (जर्मनी) तीसरे स्थान पर रहे।
  • फेरारी टीम के ड्राइवर किमी राइकोनेन (फिनलैंड) और रेड बुल टीम के ड्राइवर मैक्स वेर्सटाप्पेन क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
  • ज्ञातव्य है कि यह रेस है हैमिल्टन ने तीसरी बार जीती है।
  • यह इस सत्र की उनकी 7वीं जीत और कैरियर की 70वीं जीत है।
  • इस रेस में लुईस हैमिल्टन ने सेबेस्टियन वेट्टतल पर 50 अंकों की बढ़त प्राप्त कर अंकतालिका में 306 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.formula1.com/en/results.html/2018/races/994/russia/race-result.html
https://www.theguardian.com/sport/live/2018/sep/30/f1-russian-grand-prix-live