रसद विकास समिति का गठन

प्रश्न-21 दिसंबर, 2018 को किसकी अध्यक्षता में रसद विकास समिति का गठन किया गया?
(a) बिमल जालान
(b) डॉ. सी. रंगराजन
(c) डॉ. रघुराम राजन
(d) विबेक देबरॉय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2018 को प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद-(Economic Advisory Council to The Prime Minister) ने ईएसी के अध्यक्ष डॉ. विबेक देबरॉय की अध्यक्षता में एक रसद विकास समिति का गठन किया।
  • इस समिति को भारत में व्यापार करने में आसानी के लिए लॉजिस्टिक्स विकास और संबंधित वाणिज्य और साधारण नीति सुधारों में महत्वपूर्ण चुनौतियों का आकलन का काम सौंपा गया है।
  • इस समिति के अन्य सदस्यों में संबंधित विभागों राजस्व, वाणिज्य, रसद, नागरिक उड्डयन, जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग, रेलवे, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क आदि विभागों के प्रमुख शामिल हैं।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186740
https://www.business-standard.com/article/news-cm/govt-forms-logistics-development-committee-118122101026_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/bibek-debroy-to-head-pm-narendra-modis-economic-advisory-council/articleshow/60829069.cms