‘रमन 1.0’ नामक उपकरण का शुभारंभ

प्रश्न-7 जून, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ‘रमन 1.0’ नामक उपकरण का शुभारंभ किया। इसका कार्य है-
(a) दूध में की गई मिलावट का पता लगाना
(b) खाद्य तेलों और घी में की गई मिलावट का पता लगाना
(c) डायबिटीज का पता लगाना
(d) पेट्रोलियम पदार्थों में की गई मिलावट का पता लगाना।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2019 को ‘प्रथम विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नए युग का हाथ से पकड़कर और बैट्री से चलने वाले ‘रमन 1.0’ (RAMAN 1.0) नामक उपकरण का शुभारंभ किया।
  • यह ऐसे 19 उपकरणों और विधियों में से एक है जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने देश में खाद्य परीक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए वैकल्पिक रूप से अनुमोदित किया है।
  • यह उपकरण खाद्य तेलों, वसा और घी में की गई मिलावट का पता लगाने में सक्षम है।
  • एक बार बैट्री चार्च होने पर यह उपकरण 250 से अधिक नमूने का परीक्षण करके एक स्मार्ट डिवाइस की सहायता से क्लाउड पर डेटा एकल कर सकता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=80796
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1573662