रणजी सीजन में 2 बार एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

1st batsman to score 1000 runs in a Ranji Trophy season twice

प्रश्न-रणजी सीजन में 2 बार 1000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?
(a) अमोल मजमूदार
(b) वसीम जाफर
(c) करुण नायर
(d) अरभिंदम गांगुली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2019 को वसीम जाफर रणजी सीजन में दो बार 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
  • वसीम जाफर ने इस रणजी सीजन में अभी तक 1003 रन बनाएं हैं।
  • इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2008-09 में 1260 रन बनाए थे।
  • वसीम जाफर ने वर्ष 1996-97 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/wasim-jaffer-1000-runs-ranji-trophy-vidarbha-vs-kerala-1438303-2019-01-24

http://www.espncricinfo.com/india/content/player/29646.html#profile

https://www.crictracker.com/wasim-jaffer-becomes-the-first-batsman-to-score-1000-runs-in-a-ranji-trophy-season-twice/