रघुराम गोविंद राजन

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम गोविंद राजन को किस पुरस्कार के लिए चुना किया गया है?
(a) गवर्नर ऑफ द ईयर (सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड 2015)
(b) लिटरेरी अवार्ड
(c) नोबेल प्राइज
(d) बेस्ट गवर्नर अवार्ड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2014 को रिवर्ज बैंक आफ इंडिया के गवर्नर रघुराम जी राजन (Raghuram Rajan) को 2015 के सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड (Central Banking Awards 2015) के ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ (Governor of the year) पुरस्कार के लिये चुना गया है।
  • श्री रघुराम राजन को यह पुरस्कार सेंट्रल बैंकिंग पब्लिकेशन, लंदन द्वारा देश की आर्थिक समस्याओं के मूल कारणों के प्रति उनकी गहरी समझ और प्रभावशाली नेतृत्व के लिए प्रदान किया जायेगा।
  • उन्हें यूरोमनी पत्रिका द्वारा बेस्ट सेंन्ट्रल बैंक गवर्नर अवार्ड-2014 भी प्रदान किया गया था।
  • श्री राजन ने सितंबर, 2013 में रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.centralbanking.com/source/central-banking-journal
http://www.thehindu.com/business/raghuram-rajan-conferred-central-banker-of-the-year-award/article6785093.ece