रग्बी विश्व कप-2015

Rugby World Cup - 2015

प्रश्न-रग्बी विश्व कप-2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) अर्जेंटीना
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18-31 अक्टूबर, 2015 के मध्य रग्बी विश्व कप के 8वें संस्करण का आयोजन इंग्लैंड में किया गया।
  • 31 अक्टूबर को ट्वीकेंहम स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 34-17 से पराजित कर रग्बी विश्व कप 2015 (वेब एलिस कप) का खिताब (स्वर्ण पदक) जीत लिया।
  • फाइनल मैच में सर्वाधिक 19 अंक करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल कार्टर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी (2011, 2015) व सर्वाधिक कुल तीसरी बार रग्बी विश्व कप का खिताब जीता।
  • कांस्य पदक के लिए खेले गये मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अर्जेंटीना को 24-13 से पराजित किया।
  • अन्य पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे-
    विश्व रग्बी प्लेयर ऑफ द ईयर-डेनियल कार्टर (न्यूजीलैंड)
    विश्व रग्बी कोच ऑफ द ईयर-माइकल चैका (ऑस्ट्रेलिया)
    विश्व रग्बी टीम ऑफ द ईयर-न्यूजीलैंड
  • टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली 20 टीमों के मध्य कुल 48 मैच खेले गये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.rugbyworldcup.com/
http://www.rugbyworldcup.com/news/121819