रक्षा खरीद परिषद ने नए रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी

DAC Approves for Acquisition of Defence Equipment

प्रश्न-1 दिसंबर, 2018 को रक्षा खरीद परिषद द्वारा कितने मूल्य के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई?
(a) 2000 करोड़ रुपये
(b) 3000 करोड़ रुपये
(c) 4000 करोड़ रुपये
(d) 2500 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

    null
  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कीअध्यक्षता में 1 दिसंबर, 2018 को दिल्ली में हुई रक्षा खरीद परिषदकी बैठक में करीब 3000 करोड़ रुपये केरक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई।
  • मंत्रिमंडल की रक्षा समिति द्वारा अक्टूबर, 2018 में चार पी 1135.6 फॉलोऑन पोतों की खरीद के प्रस्ताव कोमंजूरी दिए जाने के बाद रक्षा परिषद ने भारतीय नौसेना के दो युद्ध पोतों के लिएस्वदेशी तकनीक से निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद को मंजूरी दी।
  • रक्षा खरीद परिषद ने सेना के मुख्य युद्धक टैंकअर्जुन के लिए आर्मर्ड रिकवरी वेहिकल (एआरवीएस) की खरीद को भी मंजूरी देदी।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा डिजाइनऔर विकसित किए गए इस वाहन का निर्माण मेसर्स बीईएमएल द्वारा किया जाएगा।
  • एआरवीएस युद्ध क्षेत्र में टैंकों की मरम्मत काकाम तेज गति और प्रभावी तरीके से करने में सक्षम है।

[ललिंद्र ]

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554401

http:// http://www.epcworld.in/p/post/dac-approves-acquisition-of-defence-equipment

http://www.uniindia.com/dac-approves-acquisition-of-defence-equipment-worth-rs-3000-cr/india/news/1423002.html