यौन शोषण के विरुद्ध संघर्ष का विश्व दिवस

world day of the fight against sexual exploitation

प्रश्न-‘यौन शोषण के विरुद्ध संघर्ष का विश्व दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 3 मार्च
(b) 2 मार्च
(c) 6 मार्च
(d) 4 मार्च
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘यौन शोषण के विरुद्ध संघर्ष का विश्व दिसव’ (World Day of the Fight Against Sexual Exploitation) मनाया गया।
  • उद्देश्य- महिलाओं को यौन शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना।
  • अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुमान के मुताबिक यौन शोषण के उद्देश्यों के लिए प्रति वर्ष लगभग 1 लाख लोगों की तस्करी की जाती है।
  • यद्यपि, इसमें 98 प्रतिशत महिलाएं और लड़कियां है, लेकिन, इसमें लड़कों और युवाओं की महत्वपूर्ण संख्या है।

      लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.earthtimes.org/politics/world-day-fight-against-sexual-exploitation/2289/

https://keepincalendar.com/March-4/World-Day-of-the-Fight-Against-Sexual-Exploitation/63