योनेक्स BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप-2015

YONEX BWF World Junior Championships

प्रश्न-योनेक्स BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप-2015 का आयोजन कहां किया गया?
(a) चीन
(b) चीनी ताइपे
(c) पेरू
(d) मलेशिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • BWF श्रेणी की प्रमुख प्रतियोगिता योनेक्स BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा 10-15 नवंबर, 2015 के मध्य लीमा, पेरू में सम्पन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में चीनी ताइपे के चिया हुंग लु ने भारत के सिरिल वर्मा को हराकर खिताब जीता।
  • जबकि महिला एकल वर्ग में मलेशिया की जिन वेई गो ने हमवतन यिंग यिंग ली को हराकर खिताब जीता।
  • अन्य स्पर्धा के विजेताओं का विवरण निम्नवत हैं-
  • पुरुष युगल विजेता– ही जितिंग व झेंग सिवेई (दोनों चीन)
  • महिला युगल विजेता-चेन किंगचेन व जिआ यिफान (दोनों-चीन)
  • मिश्रित युगल विजेता-झेंग सिवेई व चेन किंगचेन (दोनों चीन)।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bwflima2015.com/
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=42E35895-C3EC-41AA-82F8-9ABC98E4C8A5