योनेक्स स्विस ओपन, 2018

प्रश्न-हाल ही में बासेल (स्विट्जरलैंड) में संपन्न योनेक्स स्विस ओपन, 2018 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) समीर वर्मा
(b) किदाम्बी श्रीकांत
(c) जॉन ओ जोरगेंनसेन
(d) विक्टर एक्सेलसेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • योनेक्स स्विस ओपन, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता बासेल (Basel) स्विट्जरलैंड में संपन्न। (20-25 फरवरी, 2018)
  • यह वर्ष 2018 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का पांचवां टूर्नामेंट है।
  • यह स्विस ओपन चैंपियनशिप का हिस्सा है, जो वर्ष 1955 से आयोजित किया जा रहा है।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
    विजेता-समीर वर्मा (भारत)
    उपविजेता-जॉन ओ जोर्गेन्सन (डेनमार्क)
  • महिला एकल
    विजेता-सायका ताकाहाशी (जापान)
    उपविजेता-नात्सुकी निदायरा (जापान)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मैथियास बोए और कर्स्टेन मोगेनेसेन (दोनों डेनमार्क)
    उपविजेता-तिन इसरियानेत और किटिसक नामदास (दोनों थाइलैंड)
  • महिला युगल
    विजेता-अयाको सकुरामोतो और युकिको ताकाहाता (दोनों जापान)
    उपविजेता-गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफनी स्टोएवा (दोनों बुल्गारिया)
    है।

संबंधित लिंक
http://bwfworldtour.com/tournament/3144/yonex-swiss-open-2018/results/podium/