योनेक्स कनाडा ओपन-2015

yonex Canada open 2015

प्रश्न-योनेक्स कनाडा ओपन-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है-
(a) ली चोंग वेई
(b) एन जी का लांग अंगस
(c) ली जुनहुई
(d) वांग सीजीए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ग्रैंड प्रिक्स श्रेणी के योनेक्स कनाडा ओपन-2015 बैडमिंटन चैंपियनशिप 23-28 जून, 2015 के मध्य अल्बर्टा, कनाडा में संपन्न हुआ।
  • इस टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 50 हजार अमेरिकी डॉलर थी।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब मलेशिया ली चोंग वेई ने जीता, जबकि हांग-कांग के एनजी के लांग अंगस उपविजेता रहे।
  • महिला एकल वर्ग का खिताब कनाडा की ली मिशेल ने जापान की इमाबेप्पु कॉरी को हराकर जीता।
  • पुरुष युगल वर्ग में चीन के ली जुनहुई और लियु युचें की जोड़ी ने हमवतन हुआंग काइझियांग और वांग सीजीए की जोड़ी को पराजित कर जीता।
  • महिला युगल वर्ग का खिताब भारत की ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने जीता, उन्होंने नीदरलैंड के इफ्जे मुस्केन्स और सेलेना पीक की जोड़ी को परास्त किया।
  • प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब हांग कांग के ली चुन हेई और चाउ होई वाह की जोड़ी ने इंडोनेशिया के आंद्रेई एडिस्टिया और वीटा मारिसा की जोड़ी को हराकर, जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=D44D9F8D-9646-49A5-BF0E-C98068AF6E65
http://www.canadaopen.net/