योनेक्स ऑल इग्लैंड ओपन, 2018

प्रश्न-18 मार्च, 2018 को संपन्न योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन, 2018 बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल में भारत की पी.वी. सिंधु को किसने पराजित किया?
(a) अकाने यामागुची
(b) ताई त्जु-यिंग
(c) चेन युफेई
(d) के. गिलमोर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • BWF की योनेक्स ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018 बर्मिंघम, इंग्लैंड (यू.के.) में संपन्न। (14-18 मार्च, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-शी यूकी (चीन)
    उपविजेता-लिन डान (चीन)
  • महिला एकल
    विजेता-ताई त्जु यिंग (चीनी ताइपे)
    उपविजेता-अकाने यामागुची (जापान)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन एवं केविन संजय सुकामूल्जो (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-मैथियास बोए एवं कर्सटेन मोगेनसेन (दोनों डेनमार्क)
  • महिला युगल
    विजेता-कैमिला रिटर जुहल एवं क्रिस्टिना पेडरसन (दोनों डेनमार्क)
    उपविजेता-युकी फुकुशिमा एवं सयाका हिरोता (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-युता वातानाबे एवं एरिसा हिगाशीनो (दोनों जापान)
    उपविजेता-झेंग सिवेई एवं हुआंग याकिओंग (दोनों चीन)
  • चैंपियनशिप की महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत की पी.वी. सिंधु जापान की अकाने यामागुची से पराजित होकर फाइनल में स्थान नहीं बना पाई।
  • ऑल इंग्लैंड ओपन के इतिहास में कोई भी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी महिला एकल स्पर्धा का खिताब नहीं जीत सकी है।
  • पुरुष एकल स्पर्धा में भारत के प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।

संबंधित लिंक
http://bwfworldtour.com/tournament/3141/yonex-all-england-open-2018/results/draw/xd