योग महोत्सव, 2019

प्रश्न-1-2 जून, 2019 के मध्य ‘योग महोत्सव’ का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरू
(d) देहरादून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1-2 जून, 2019 के मध्य ‘योग महोत्सव, 2019 का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया।
  • इसका उद्घाटन नीति आयोग के उपाध्यख राजीव कुमार ने किया।
  • इस उद्घाटन में ‘हृदय के लिए योग’को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस-2019 के विषय के रूप में प्रस्तुत किया गया।
  • इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह संस्थान आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है।
  • इस अवसर पर आयुष मंत्रालय में सचिव वेध राजेश कोटेचा ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ से संबंधित दो ऐप ‘योगा लोकेटर’ और ‘भुवन ऐप’ की घोषणा की।
  • योगा लोकोट ऐप विश्व भर में योग कार्यक्रमों को रिकॉर्ड करेगा और दर्शाएगा।
  • इसरो के सहयोग से तैयार ‘भुवन ऐप’ जियो टाइम लोकेशन और प्रलेखन प्रदान करेगा।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1573154