योग परिषद हरियाणा के चैयरमैन

प्रश्न-जून, 2019 में किसे योग परिषद हरियाणा का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. जयदेव शर्मा
(b) डॉ. राम अवतार शर्मा
(c) डॉ. जयदीप आर्य
(d) डॉ. वेद प्रकाश धनखड़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2019 को हरियाणा सरकार ने डॉ. जयदीप आर्य को ‘योग परिषद हरियाणा’ का चेयरमैन नियुक्त किया।
  • इस परिषद का गठन राज्य में पहली बार किया गया है।
  • डॉ. आर्य राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञ होने के साथ ही लेखक, वक्ता, शोधार्थी भी हैं।
  • वह पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में मुख्य केंद्रीय समन्वयक भी रह चुके हैं।
  • संगठनात्मक प्रबंधन और प्रशासन के रूप में उनके पास लगभग 25 वर्षों का अनुभव है।
  • डॉ. आर्य को राजस्थान सरकार द्वारा योग के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार और हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://prharyana.gov.in/en/haryana-government-has-appointed-dr-jaideep-arya-resident-of-prem-nagar-karnal-as-chairman-yog
http://www.uniindia.com/dr-jaideep-arya-appointed-yog-parishad-chairman/north/news/1642570.html