योग को खेल के रूप में मान्यता

'Yoga' as a sport recognized

प्रश्न-हाल ही में युवा मामले और खेल ने योग को खेल के रूप में मान्यता प्रदान करते हुए किस श्रेणी में रखा?
(a) सामान्य
(b) प्राथमिकता
(c) अन्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2015 को युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ‘योग’ को खेल के रूप में मान्यता देने के साथ इसे ‘प्राथमिकता’ श्रेणी में रखने का निर्णय लिया।
  • ध्यातव्य है कि 11 दिसंबर, 2015 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प A/RES/69/131 के अनुसार, 21 जून, 2015 को ‘प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि विभिन्न खेलों के वर्गीकरण की समीक्षा में युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल जैसे विशेष आयोजन के लिए विभिन्न वर्गों में स्थान प्राप्त किए हुए खेलों तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में 8वॉ रैंक तथा ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल तथा विश्व चैंपियनशिप में 10वॉ रैंक प्राप्त करने वाले खेलों को ‘सामान्य वर्ग’ में रखा जायेगा।
  • ध्यातव्य है कि ‘विश्वविद्यालय खेल’ को भी ‘प्राथमिकता’ श्रेणी में रखने का निर्णय लिया गया है।
  • उल्लेखनीय है ‘फेंसिंग’ (तलवार बाजी) खेल की श्रेणी का उन्नतिकरण करके ‘अन्य’ से ‘सामान्य’ वर्ग में शामिल किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39690
http://abpnews.abplive.in/sports/2015/09/01/article701773.ece/yoga
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126519
http://navbharattimes.indiatimes.com/other/good-governance/sports-ministry-recognizes-yoga-as-a-sports-discipline/articleshow/48763806.cms