यूरो बास्केट-2015

Euro Basket -2015

प्रश्न-यूरो बास्केट, 2015 का खिताब किसने जीता?
(a) क्रोएशिया
(b) इजराइल
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • FIBA यूरोप द्वारा आयोजित 39वां यूरो बास्केट चैंपियनशिप 5-20 सितंबर, 2015 के मध्य चार देशों (कोएशिया, फ्रांस, जर्मनी व लाटविया) में संपन्न हुआ।
  • टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन ने लिथुआनिया को 80-63 के अंतराल से हराकर स्वर्ण पदक का खिताब तीसरी बार जीता।
  • प्रतियोगिता का कांस्य पदक फ्रांस ने जीता।
  • प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्पेन के पाउ गसोल को सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) चुना गया।
  • प्रतियोगिता में शीर्ष दो स्थान प्राप्त करने वाले स्पेन और लिथुआनिया ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक-2016 के लिए अर्हता (Qualify) प्राप्त की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.eurobasket2015.org/en/default.asp
https://en.wikipedia.org/wiki/EuroBasket_2015