यूरोपियन आयोग के नए अध्यक्ष नामित

Ursula von der Leyen

प्रश्न-जुलाई, 2019 में किसे यूरोपियन अयोग के चुनाव के लिए के नए अध्यक्ष नामित किया गया है?
(a) एंजेला मर्केल
(b) उर्सुले वॉन डेर लेयन
(c) जीन क्लॉड जंकर
(d) केनेथ स्टीफन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2019 में जर्मनी की रक्षा मंत्री उर्सुले वॉन डेर लेयन (Ursule von der Leyen) ‘यूरोपियन आयोग’ की अध्यक्ष नामित हुई।
  • यदि यूरोपीय संसद में उनके पक्ष में बहुमत से मतदान किया जाता है, तो वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला अध्यक्ष होंगी।
  • इस पद पर वह जीन क्लॉड जंकर (Jean Claude Junker) का स्थान लेंगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/world/new-eu-chief-ursula-von-der-leyen-makes-first-trip-to-brussels/article28284128.ece
https://www.bbc.com/news/world-europe-48841980