यूनेस्को क्रिएटिव शहर नेटवर्क में 2 भारतीय शहर शामिल

47 cities join the UNESCO Creative Cities Network

प्रश्न-यूनेस्को क्रियेटिव शहर नेटवर्क में भारत के दो शहरों को सम्मिलित किया गया है। निम्न विकल्पों में से सही का चयन करें
(a) वाराणसी एवं जयपुर
(b) वाराणसी एवं आगरा
(c) जयपुर एवं अजमेर
(d) हैदराबाद एवं मुंबई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • यूनेस्को क्रियेटिव शहर नेटवर्क का गठन वर्ष 2004 में किया गया था।
  • इसके तहत शहरों का चयन सात क्षेत्रों यथा हस्तशिल्प एवं लोककला, डिजाइन, फिल्म, पाक-कला, साहित्य, संगीत एवं मीडिया आर्ट में किया जाता है।
  • वर्तमान में 116 शहर इस नेटवर्क से जुड़े हुए है।
  • वाराणसी का चयन संगीत जबकि जयपुर का चयन हस्तशिल्प एवं लोक कला श्रेणी में हुआ है।
  • इस नेटवर्क में शामिल होकर शहर श्रेष्ठ कार्यकुशलता के आदान-प्रदान, सांस्कृतिक जीवन में सहभागिता को सुदृढ़ कर तथा आर्थिक एवं सामाजिक विकास की रणनीतियों के एकीकरण से, रचनात्मक एवं सांस्कृतिक उद्योगों को प्रोत्साहन दे सकेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि एजेंडा 2030 में भी सांस्कृतिक एवं रचनात्मकता को समावेशी शहरी विकास की स्थापना में महत्वपूर्ण कारक माना गया है।
    उद्देश्य-
    (i) सृजन, उत्पादन एवं वितरण सृदृढ़ीकरण तथा सांस्कृतिक गतिविधियों, वस्तुओं एवं सेवाओं का विस्तार,
    (ii) रचनात्मक एवं नवप्रवर्तन हब का विकास तथा सांस्कृतिक क्षेत्र के रचनाकारों एवं पेशेवरों हेतु अवसरों में विस्तार,
    (iii) लोगों, विशेषकर सीमांत एवं सुभेद्य समूहों/व्यक्तियों के सांस्कृतिक जीवन की सहभागिता में सुधार; समावेशी विकास योजनाओं में संस्कृति एवं रचनात्मकता का एकीकरण।
  • निष्कर्षतः इस नेटवर्क में शामिल होने से दोनों भारतीय शहरों में अवसरों में वृद्धि होगी तथा ये अपनी विशिष्टता से विश्व समुदाय को लाभान्वित भी करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://en.unesco.org/creative-cities/events/47-cities-join-unesco-creative-cities-network
http://en.unesco.org/creative-cities/home