यूनीलीवर द्वारा ब्लूएयर का अधिग्रहण

Unilever to acquire Blueair

प्रश्न-16 अगस्त, 2016 को उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनी यूनीलीवर ने एयर प्यूरीफायर समाधान उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी ब्लूएयर के अधिग्रहण की घोषणा की? ब्लूएयर किस देश की कंपनी है?
(a) फ्रांस
(b) स्वीडन
(c) चीन
(d) फिनलैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 अगस्त, 2016 को उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनी यूनीलीवर ने एयर प्यूरीफायर समाधान उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी ब्लूएयर (Blueaur) के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • ब्लूएयर स्वीडन की कंपनी है जिसकी शुरूआत वर्ष 1996 में स्टॉकहोम में हुई थी।
  • इस अधिग्रहण के पश्चात यूनीलीवर एयर प्यूरीफायर क्षेत्र में कदम रखेगी।
  • यूनीलीवर की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2015 में ब्लूएयर ने 106 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया था।
  • ब्लूएयर की उपस्थिति चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया तथा भारत जैसे बाजारों में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.unilever.com/news/press-releases/2016/unilever-to-acquire-Blueair.html
http://uk.reuters.com/article/uk-unilvr-m-a-blueair-idUKKCN10R0JG
http://www.thehindu.com/business/Industry/unilever-acquires-blueair/article8995378.ece