यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेल्स (UCLA) के वैज्ञानिकों द्वारा TENG की खोज

Snow TENG - A Device Generates Electricity From Snowfall

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा एक ऐसे उपकरण की खोज की गई है, जो गिरने वाली बर्फ से विद्युत उत्पादन करने में सक्षम है।
(a) यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
(b) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(c) IISC, बेंगलुरू
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2019 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेल्स (UCLA) के शोधकर्ताओं द्वारा ऐसे पहले 3-D प्रिन्टेड उपकरण की खोज की गई है, जो गिरती हुई बर्फ से बिजली उत्पादन में सक्षम है।
  • इस उपकरण को Snow based Tribo Electric Nanogenerator TENG नाम दिया गया है।
  • यह उपकरण प्लास्टिक की भांति कम खर्चीला, छोटा, पतला व लोचयुक्त है।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार, बर्फ पहले से ही आवेशित होती है, इसलिए यह सोचा गया कि यदि किसी सामग्री को बर्फ के विपरीत आवेश के साथ संपर्क में लाने से विद्युत पैदा हो सकती है। इसी सिद्धांत के तहत इस उपकरण (TENG) में Negative Charged सिलिकान की परत लगायी जाती है।
  • पृथ्वी की सतह का लगभग 30% भाग प्रत्येक सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है। अतः इस दौरान यदि इस उपकरण को सौर पैनलों से संबद्ध किया जाए तो ऊर्जा की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार, इस उपकरण का प्रयोग शीतकालीन खेलों की निगरानी के लिए भी किया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.technologynetworks.com/applied-sciences/news/nano-device-generates-electricity-from-snowfall-318267
http://www.sci-news.com/othersciences/materials/snow-based-energy-harvester-07095.html
https://www.nexpected.com/2019/04/snow-teng-device-generates-electricity.html