यूनाइटेड किंगडम : सिखों को कृपाण रखने की अनुमति

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने अपने नए हथियार कानून में सिख समुदाय को कृपाण रखने की अनुमति को बरकरार रखा है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) अमेरिका
(c) कनाडा
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2018 को यूनाइटेड किंगडम की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कामंस ने ‘द ऑफेंसिव वेपंस बिल, 2018’ (The Offensive Weapon Bill, 2018) को अपनी मंजूरी दे दी है।
  • निचले सदन से मंजूरी के बाद यह विधेयक मंजूरी के लिए उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लार्डस’ (House of Lords) को भेजा गया है।
  • गौरतलब है कि नए बिल में खतरनाक हथियारों जैसे चाकू, एसिड आदि की खरीद के नियमों को कठोर किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पहले ही सिखों के लिए बने सर्वदलीय संसदीय समूह (The all party Parliamentry group) ने यूनाइटेड किंगडम के गृह विभाग से कृपाण रखने के सिक्खों के अधिकार को बनाए रखने हेतु वार्ता की थी।

[धीरेंद्र त्रिपाठी]

संबंधित लिंक…
https://www.parliament.uk/business/news/2018/june/offensive-weapons-bill-commons/
https://www.ptcnews.tv/uk-amends-new-weapons-bill-ensure-right-possession-kirpans-sikhs/