यूथ को : लैब

NITI Aayog, UNDP, AIM launch youth lab prog for entrepreneurs to accelerate innovation

प्रश्न-4 अक्टूबर, 2019 को अटल नवाचार मिशन (एआईएम) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), भारत द्वारा शुरू की गई पहल यूथ को : लैब के प्रथम चरण में 6 सतत विकास उद्देश्यों (एसडीजी) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
विकल्प में कौन-सा इस पहल के अंतर्गत सतत विकास के उद्देश्यों में शामिल नहीं है?
(a) एसडीजी 2 (गरीबी को समाप्त करना)
(b) एसडीजी 5 (लैंगिक समानता)
(c) एसडीजी 7 (किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा
(d) एसडीजी 13 (जलवायु परिवर्तन)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2019 को नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) भारत ने सतत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले युवाओं की पहचान करने हेतु एक नई पहल ‘यूथ को : लैब’ का शुभारंभ किया।
  • इस पहल का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देना है।
  • इस पहल के शुभारंभ के अवसर पर अटल नवाचार मिशन (एआईएम) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), भारत के मध्य एक आशय पत्र हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस पहल के माध्यम से युवा उद्यमी और अभिनवकर्ता को सरकार, मेंटरों, इन्क्यूवेटरों और निवेशकों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
  • यूथ को : लैब के प्रथम चरण में 6 सतत विकास उद्देश्यों (एसडीजी) एसडीजी 5 (लैंगिक समानता), एसडीजी 6 (स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता), एसडीजी-7 (किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा), एसडीजी 8 (बेहतर काम और आर्थिक विकास) एसडीजी 12 (सतत उपभोग और उत्पादन) और एसडीजी 13 (जलवायु परिवर्तन) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • इसमें 18-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा आमंत्रित किए जाएंगे। जहां वह अपने स्टार्टअप को प्रदर्शित करेंगे।
  • इन युवाओं को वर्ष 2020 में यूनडीपी के क्षेत्रीय केंद्र में अपने विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • इस पहल का उद्देश्य युवा नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु एक सक्षम परितंत्र का निर्माण करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193626
https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/niti-aayog-undp-india-aim-youth-co-lab-entrepreneurs-programme-1606533-2019-10-05