यूट्यूब पर जुर्माना

प्रश्न-4 सितंबर, 2019 को अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (FTC) ने गूगल के यूट्यूब (You Tube) पर गैर-कानूनी ढंग से बच्चों की निजी जानकारी एकत्रित करने के अरोप में कितनी राशि का जुर्माना लगाया है?
(a) 170 मिलियन डॉलर
(b) 165 मिलियन डॉलर
(c) 145 मिलियन डॉलर
(d) 136 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2019 को अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (FTC-Federal Trade Commission) ने गूगल के यूट्यूब (You Tube) पर 170 मिलियन डॉलर राशि का जुर्माना लगाया।
  • यह जुर्माना गैर-कानूनी ढंग से बच्चों की निजी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया है।
  • यूट्यूब पर आरोप है कि वह माता-पिता की सहमति के बिना अवैध रूप से बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित कर रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि यह जुर्माना संघीय व्यापार आयोग (FTC) ने यूट्यूब पर बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम (COPPA-Children Online Privacy Protection Act) 1998 के उल्लंघन के आरोप में लगाया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/international-business/google-to-pay-170-million-penalty-for-collecting-kids-data-on-youtube/articleshow/70980108.cms
https://www.ftc.gov/news-events/press-releases/2019/09/google-youtube-will-pay-record-170-million-alleged-violations