यूक्रेन राष्ट्रपति चुनाव

Ukraine’s new President
प्रश्न-हाल ही में संपन्न यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव में किसने भारी मतों से जीत हासिल की?
(a) वोलोदीमीर ओलेक्सैंड्रोविच जेलेंस्की
(b) पेट्रो पोरोशेंकों
(c) मिखाइल पेत्रो
(d) विक्टर जेलेंस्की
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 अप्रैल, 2019 को यूक्रेन राष्ट्रपति चुनाव में 41 वर्षीय हास्य अभिनेता वोलोदीमीर ओलेक्सैंड्रोविच जेलेंस्की ने 73.2 फीसदी मत प्राप्त कर राष्ट्रपति चुनाव जीता।
  • ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ पार्टी के वोलोदीमीर ओलेक्सैंड्रोविच जेलेंस्की यूक्रेन के छठें राष्ट्रपति होंगे।
  • यूक्रेन के वर्तमान राष्ट्रपति ने इस चुनाव में मात्र 24.4 फीसदी मत प्राप्त किया।
  • वोलोदीमीर ओलेक्सैंड्रोविच जेलेंस्की को टेलीविजन शृंखला ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने एक शिक्षक की भूमिका निभाई है, जो यूक्रेन का राष्ट्रपति बनता है।
  • उनका कार्यकाल 3 जून, 2019 से शुरू होने की संभावना है, जो पांच वर्ष का होगा।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-europe-48007487

https://edition.cnn.com/2019/04/21/europe/ukraine-election-results-intl/index.html

https://www.president.gov.ua/en/president/about-president