यूक्रेन के साथ रक्षा सामग्री के निर्माण के लिए समझौता

Reliance Defence inks pact with 3 Ukrainian state firms

प्रश्न-हाल ही में भारत की किस कंपनी ने यूक्रेन की तीन कंपनियों के साथ रक्षा सामाग्री के निर्माण के समझौता किया?
(a) रिलायंस डिफेंस लिमिटेड
(b) भारती एयरटेल
(c) टाटा ग्रुप
(d) विप्रो लिमिटेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल, 2016 को रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने यूक्रेन की तीन सरकारी कंपनियों यूक्रोबोरोनप्रोम (Ukroboronprom), स्पेट्टेक्नो एक्सपोर्ट (Spetstechno Export) और एंटोनोव (Antonov) के साथ रक्षा सामग्री के निर्माण के लिए समझौता किया।
  • 28 अप्रैल को रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी की यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के साथ बैठक के पश्चात समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
  • समझौते के तहत दोनों कपंनियों के सहयोग से एंटोनोव श्रेणी के विमानों का निर्माण एवं मरम्मत संबंधी कार्य भारत में किया जायेगा।
  • समझौते में बीएमपी-2 (BMP-2) एवं बख्तरबंद वाहनों (Armored Vehicles) का उन्नयन, समुद्री गैस टरबाइन और मानव रहित यान जैसे कई अन्य सैन्य उत्पाद शामिल हैं।
  • इन कार्यक्रमों की संयुक्त लागत 50,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
  • समझौते के तहत, रिलायंस एवं एंटोनोव ‘एचएएल’ (HAL-Hindustan Aeronautics Limited) के मध्य सैन्य परिवहन विमान (Medium Military Transport Aircraft) कार्यक्रम के लिए संयुक्त बोली लगायेगी।
  • ऐसा समझा जाता है कि एचएएल (HAL) मध्यम श्रेणी (Range) के 300 विमानों के उन्नयन के लिए बाजार की तलाश में है।
  • सम्भवतः मेक-इन इंडिया (Make in India) के तहत सार्वजनिक-निजी क्षेत्र को शामिल करने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा सहयोगी (Collaborative) प्रयास होगा।
  • ध्यातव्य है कि एंटोनोव को विश्व में विशालतम परिवहन विमानों के निर्माता के रूप में जाना जाता है।
  • वर्तमान में, भारतीय वायु सेना में 100 से अधिक एएन-32 (AN-32) विमान परिचालन में हैं जो कि वायु सेना के परिवहन बेड़े को मजबूत आधार प्रदान करते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि रिलायंस डिफेंस लिमिटेड, रिलायंस इंफास्ट्रक्चर लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
  • वर्तमान में यह सैन्य उत्पादों के निर्माण एवं विकास में निजी क्षेत्र की तेजी से उभरती हुई कंपनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.rinfra.com/pdf/pressreleases/RDefenceUkrainePressRelease29042016.pdf
http://www.thehindu.com/business/Industry/reliance-defence-inks-pact-with-3-ukrainian-state-firms/article8537838.ece