यूएस ओपन, 2019

प्रश्न-यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम, 2019 के महिला एकल का खिताब बियांका आंद्रेस्कू ने किसे पराजित कर जीता?
(a) सेरेना विलियम्स
(b) वीनस विलियम्स
(c) सिमोना हालेप
(d) नाओमी ओसाका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सत्र, 2019 की अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ‘यूएस ओपन, 2019’ 26 अगस्त से 8 सितंबर, 2019 के मध्य न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका में संपन्न हुई।
  • इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-राफेल नडाल (स्पेन)
  • उपविजेता-डेनिल मेदवेदेव (रूस)
  • महिला एकल
  • विजेता-बियांका आंद्रेस्कू (कनाडा)
  • उपविजेता-सेरेना विलियम्स (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-जुआन सेबेस्टियन कबाल और रॉबर्ट फराह (दोनों कोलंबिया)
  • उपविजेता-मार्सेल ग्रेनोलर्स (स्पेन) और होरासियो जोबालोस (अर्जेंटीना)
  • महिला युगल
  • विजेता-एलिस मर्टेंस (बेल्जियम) और एरीना सबालेंका (बेलारूस)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-बेथानी मटेक-सैडस (संयुक्त राज्य अमेरिका) और जेमी मुरे (यूनाइटेड किंगडम)
  • उपविजेता हाओ चिंग चान (चीनी ताइपे) और माइकल वीनस (न्यूजीलैंड)
  • उल्लेखनीय है कि स्पेन के राफेल नडाल द्वारा विजित यह 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
  • बियांका आंद्रेस्कू ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं।
  • इसके अलावा बियांका यह खिताब जीतने के साथ ही मारिया शारापोवा के बाद यह खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.usopen.org/en_US/scores/stats/5501.html?promo=sumscores

https://www.usopen.org/en_US/scores/stats/5501.html?promo=sumscores