यूएनईपी के कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति

प्रश्न-जून, 2019 को निम्नलिखित में से किसने यूनाइटेड नेशन इन्वायरमेंट प्रोग्राम (यूएनईपी) के कार्यकारी निर्देशक का पद ग्रहण किया है?
(a) जॉमस मूसिया
(b) इंगर एंडर्सन
(c) एरिक जूलिया
(d) थेरू करॉसा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2019 को डेनमार्क की अर्थशास्त्री पर्यावरण विशेषज्ञ इंगर एंडर्सन (Inger Andersen) द्वारा यूएनईपी (UNEP) के कार्यकारी निदेशक का पदभार ग्रहण किया गया।
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियों गुटेरेस द्वारा एंडर्सन का नाम प्रस्तावित किया गया था, जिसे फरवरी, 2019 को महासभा द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी।
  • जनवरी, 2015 से मई, 2019 के मध्य इंगर एंडर्सन आईयूसीएन (IUCN) की महानिदेशक थीं।
  • आईयूसीएन (IUCN) में नियुक्ति के पूर्व एंडर्सन, विश्व बैंक में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हैं।
  • उल्लेखनीय है कि यूएनईपी संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्गत पर्यावरणीय गतिविधियों की निगरानी एवं नियंत्रण करता है, इसकी स्थापना 5 जून, 1972 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय कीनिया की राजधानी नैरोबी में है तथा 6 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.unenvironment.org/news-and-stories/press-release/denmarks-inger-andersen-takes-over-head-un-environment-programme
https://www.business-standard.com/article/news-ians/denmark-s-andersen-takes-over-as-un-environment-head-119061500168_1.html