यूएनआईएसए पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी

Cabinet approves signing of the UN Convention on International Settlement Agreements resulting from mediation by India
प्रश्न-31 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत द्वारा मध्यस्थता के परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय समाधान समझौते (UNISA) से जुड़े संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की। इस कन्वेंशन पर कब हस्ताक्षर किया जाएगा?
(a) 7 अगस्त, 2019
(b) 4 सितंबर, 2019
(c) 2 अक्टूबर, 2019
(d) 15 नवंबर, 2019
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 31 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत द्वारा मध्यस्थता के परिणामस्वरूप अंतररराष्ट्रीय समाधान समझौतों से जुड़े संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (यूएनआईएसए) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की।
  • इस कन्वेंशन पर 7 अगस्त, 2019 को सिंगापुर या संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हस्ताक्षर किया जाएगा।
  • इस पर हस्ताक्षर करने से निवेशकों के आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी और विदेशी निवेशकों को वैकल्पिक विवा द समाधान (एडीआर) पर अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया के पालन की भारत की प्रतिबद्धता के विषय में सकारात्मक संकेत मिलेगा।
  • भारत में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक मध्यस्थता को प्रोत्साहित करने के क्रम में मध्यस्थता के लिए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने हेतु सरकार नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (NDIAC) की स्थापना कर रही है।
  • यह अंतररराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र एक वैधानिक निकाय होगा।
  • इस संबंध में वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम, 2015 को संशोधित  किया गया है और मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 में संशोधन करने हेतु विधायी प्रक्रिया जारी है।
  • इन पहलों का उद्देश्य भारत में ‘मध्यस्थता और सुलह के एडीआर तंत्र के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक विवादों के समाधान को प्रोत्साहित करना है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर, 2018 को मध्यस्थता (कन्वेंशन) के परिणाम स्वरूप अंतरराष्ट्रीय समाधान समझौतों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन को अपनाया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1580824

https://www.deccanherald.com/international/singapore-welcomes-indias-decision-to-sign-the-unisa-751249.html