यूएनः अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने हेतु नया फ्रेमवर्क

UN launches new framework to strengthen fight against terrorismUN launches new framework to strengthen fight against terrorism

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिएः-
(i) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने और विश्व में शांति एवं सुरक्षा के प्रयासों को समन्वित करने हेतु ‘यूएन ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म कोआर्डिनेशन कम्पैक्ट’ नामक नए फ्रेमवर्क का शुभारंभ किया गया है।
(ii) इस नए फ्रेमवर्क का शुभारंभ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस (Antonio Guterres) द्वारा किया गया। सत्य कथन है/हैं-
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) न तो (i), न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस द्वारा ‘यूएन ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म कोआर्डिनेशन कम्पैक्ट’ नामक नए फ्रेमवर्क का शुभारंभ किया गया।
  • यह नया फ्रेमवर्क, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के संकट से निपटने हेतु संयुक्त राष्ट्र महासचिव, 36 संगठनात्मक संस्थाओं, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) और विश्व सीमा शुल्क संगठन के बीच एक समझौता है।
  • गौरतलब है कि नया फ्रेमवर्क ‘यूएन ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म कोआर्डिनेशन कम्पैक्ट’ वर्ष 2005 में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने के लिए बने ‘काउंटर-टेररिज्म इंपलीमेटेशन टॉस्क फोर्स’ को प्रतिस्थापित करेगा।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…

https://news.un.org/en/story/2018/12/1027861