यूईएफए (UEFA) चैंपियंस लीग, 2014-15

UEFA Champions League-2015

प्रश्न-यूईएफए चैंपियंस लीग, 2014-15 का खिताब किसने जीता है?
(a) बार्सिलोना फुटबॉल क्लब
(b) रियल मैड्रिड
(c) जुवेनटस फुटबॉल क्लब
(d) सेविला फुटबॉल क्लब
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 जून, 2015 को बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने जुवेनटस फुटबॉल क्लब को 3-1 से पराजित कर यूरोपीय फुटबॉल के सर्वाधिक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट यूईएफए चैंपियंस लीग के 60वें संस्करण का खिताब जीता।
  • प्रतियोगिता का फाइनल मैच ओलम्पियसटेडियन (Olypiastadion) स्टेडियम, बर्लिन (जर्मनी) में खेला गया।
  • बार्सिलोना ने पांचवी बार यह खिताब जीता है।
  • इस टूर्नामेंट में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब (स्पेन) के अर्जेंटीनियाई खिलाड़ी नियोनल मेसीव व ब्राजील खिलाड़ी नेमार ने तथा रियल मैड्रिड क्लब (स्पेन) के पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने सर्वाधिक क्रमशः 10-10 गोल किया।
  • उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त, 2015 को यूईएफए चैंपियंस लीग विजेता बार्सिलोना और यूईएफए यूरोपा लीग विजेता सेविला के मध्य यूईएफए सुपर कप, 2015 विलिसी, जार्सिया (Tbilisi Georgia) में खेला जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uefa.com/uefachampionsleague/season=2015/matches/
http://www.uefa.com/uefasupercup/news/newsid=2253347.html
http://www.fcbarcelona.com/football/first-team/detail/article/fc-barcelona-win-champions-league-title-number-five
http://www.espnfc.com/uefa-champions-league/match/420246/juventus-barcelona/report
http://www.bbc.com/sport/0/football/33010277