यूईएफए यूरोपा लीग-2014-15

UEFA Europa League 2014-15

प्रश्न-यूईएफए यूरोपा लीग, 2014-15 का खिताब किसने जीता?
(a) सेविला फुटबॉल क्लब
(b) निप्रो निप्रोपेट्रोस फुटबॉल क्लब
(c) नपोली फुटबॉल क्लब
(d) फिओरेनटीना फुटबॉल क्लब
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 मई, 2015 को संपन्न हुए 44वें यूईएफए यूरोपा लीग-2014-15 (UEFA Europa League 2014-15) का खिताब सेविला फुटबॉल क्लब ने जीता।
  • पोलैंड के वारसा स्थित स्टेडियन नारोडोवी स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में स्पेन के सेविला फुटबॉल क्लब (Sevilla FC) ने यूक्रेन के निप्रो निप्रोपेट्रोस स्पेन के फुटबॉल क्लब (Dnipro Dnipropetrovsk FC) को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी बार और सर्वाधिक कुल चौथी बार (2006, 2007, 2014, 2015) यह खिताब जीता।
  • टूर्नामेंट में रेडबुल सल्जबर्ग टीम के एलन (ब्राजील) और इवरटन टीम के रोमेलु लुकाकु (बेल्जियम) ने व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक 8-8 गोल किये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uefa.com/uefaeuropaleague/season=2015/matches/round=2000592/match=2015228/index.html
http://www.theguardian.com/football/2015/may/27/dnipro-dnipropetrovsk-sevilla-europa-league-final-match-report
http://www.bbc.com/sport/0/football/32908634