युवाश्री अर्पण योजना

Yuvashree Arpan Scheme has been launched by the west Bangal CM Mamata Banerjee on Wednesday dated 6th March 2019

प्रश्न-6 मार्च, 2019 को किस राज्य में युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए ‘युवाश्री अर्पण योजना’ शुरू करने की घोषणा की गई?
(a) झारखंड
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2019 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने में मदद करने हेतु एक योजना शुरू करने की घोषणा की।
  • इस योजना का नाम युवाश्री अर्पण (युवाश्री योजना 11) है।
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और अन्य पॉलिटेक्निक संस्थानों से उत्तीर्ण युवा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग से वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
  • 50000 युवाओं को उद्यम स्थापित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना अंतर्गत प्रत्येक युवा को उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का कार्यान्वयन राज्य श्रम विभाग करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/cm-mamata-banerjee-announces-plan-to-launch-scheme-to-help-youth-set-up-business/articleshow/68296734.cms

http://aitcofficial.org/aitc/yuvashree-arpan-bangla-cm-announces-new-scheme-for-employment-of-youths/