यालित्जा अपेरिसियो

Mexican actress Yalitza Aparicio named UNESCO Goodwill Ambassador
प्रश्न-4 अक्टूबर, 2019 को यूनेस्को के महानिदेशक आड्रे अजोले ने प्रसिद्ध अभिनेत्री यालित्जा अपेरिसियो को स्वदेशी लोगों के लिए अपना सद्भावना राजदूत नियुक्त किया। वह किस देश से संबंधित हैं?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) मैक्सिको
(d) जर्मनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 अक्टूबर, 2019 को यूनेस्को के महानिदेशक आड्रे अजोले ने प्रसिद्ध मैक्सिकन अभिनेत्री यालित्जा अपेरिसियो (Yalitza Aparicio) को स्वदेशी लोगों के लिए अपना सद्भावना राजदूत (Goodwill Ambassador) नामित      किया।
  • इस रूप में वह नस्लवाद के विरुद्ध और महिलाओं एवं स्वदेशी लोगों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी।
  • यूएसए की टाइम मैगजीन ने उन्हें वर्ष 2019 में विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में चुना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.unesco.org/news/mexican-actress-yalitza-aparicio-named-unesco-goodwill-ambassador

https://abc7.com/entertainment/mexican-actress-yalitza-aparicio-named-unesco-ambassador/5591374/