यांग्त्जी रिवर पैडलफिश विलुप्त घोषित

The Chinese paddlefish, one of world's largest fish, has gone extinct
प्रश्न-निम्न में से कौन संस्था लाल सूची जारी करती है?
(a) इंटरनेशनल पैनेल आन क्लाइमेट चेंज
(b) यूनाइटेड नेशंस इनवारंनमेंट प्रोग्राम
(c) यूरोपियन इनवारंमेंट एजेंसी
(d) इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जनवरी, 2020 यांग्त्जी रीवर फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के अनुसार यांग्त्जी नदी में रहने वाली तथा गंभीर रूप से खतरे में मानी जाने वाली पैडल फिश (Psephurus gladium) को 6 जनवरी, 2020 को विलुप्त घोषित किया गया।
  • पैडलफिश को चाइनीज स्वार्डफिश एवं एलीफेंट फिश के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस मछली की लंबाई 23 फीट थी।
  • पेपर के एक लेखक वेई किवेई ने कहा कि पिछले साल सितंबर में इंटरनेशनल यूनियन फार कंजरवेशन ऑफ नेचर के विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि यह अनोखी एवं प्रथम श्रेणी की संरक्षित मछली पहले ही विलुप्त हो चुकी थी।
  • आने वाले वर्षों में कम से कम तीन प्रजातियां-चाइनीज स्टर्जीयान (मछली), यांग्तेज कछुवा (सरीसृप) एवं फिनलेस पार प्वायज (स्तनधारी) विलुप्त होने के कगार पर हैं।
  • अमेरिका पैडलफिश जो मिसीसिपी नदी में पाई जाती है, का उत्पादन चीन में भी किया जाता है।
  • इस मछली के विलुप्त होने का मुख्य कारण अंधाधुंध मछलियों का शिकार एवं अन्य प्रजाति की मछलियों के घुसपैठ के कारण हुआ है।

लेखक-राम करन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nationalgeographic.com/animals/2020/01/chinese-paddlefish-one-of-largest-fish-extinct/

https://globalnews.ca/news/6388053/chinese-paddlefish-extinct/