म.प्र. ओबीसी आरक्षण कोटे में वृद्धि को स्वीकृति

Madhya Pradesh Cabinet passes resolution to increase OBC quota to 27%
प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण कोटे को बढ़ाकर कितना प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 20%
(b) 27%
(c) 33%
(d) 36%
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 जून, 2019 को मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए निर्धारित आरक्षण कोटे को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में यह कोटा 14 प्रतिशत है।
  • इस निर्णय के संदर्भ में एक विधेयक विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि इस निर्णय के क्रियान्वयन के बाद राज्य में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से ऊपर 63 प्रतिशत हो जाएगी। जबकि आरक्षण की सीमा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अधिकतम 50 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
  • ध्याव्य है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कोटा के क्रियान्वयन के संदर्भ में  9 मार्च, 2019 को अध्यादेश पारित किया गया था।, हालांकि 19 मार्च, 2019 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस अध्यादेश पर रोक लगा दी थी।

लेखक-कालीशंकर

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.firstpost.com/india/madhya-pradesh-cabinet-passes-resolution-to-increase-obc-quota-to-27-raises-dearness-allowance-for-staff-pensioners-by-3-6751411.html

https://www.business-standard.com/article/news-ani/mp-cabinet-passes-resolution-to-increase-reservation-for-obcs-to-27-pc-119060301541_1.html

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/bhopal/indore/kamalnath-government-passed-resolution-to-increase-reservation-quota-for-obc-in-mp/articleshow/69638328.cms