मौलाना असरारूल हक कासमी

प्रश्न-7 दिसंबर, 2018 को मौलाना असरारूल हक कासमी का निधन हो गया, वह थे-
(a) गायक
(b) राजनीतिज्ञ
(c) सितारवादक
(d) पुरातत्वविद्
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2018 को इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी का निधन हो गया।
  • वह 76 वर्ष के थे।
  • वह बिहार राज्य के किशनगंज लोक सभा क्षेत्र से सांसद थे।
  • लगातार 5 बार असफल रहने के बाद वर्ष 2009 में उन्होंने चुनाव जीता।
  • इसके पश्चात वर्ष 2014 के आम चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की।

लेखक-अमित कुमार श्रीवास्तव

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/india/noted-islamic-scholar-kishanganj-congress-mp-maulana-asrar-ul-haque-qasmi-passes-away-at-76-5482566/
https://aajtak.intoday.in/story/bihar-kishanganj-member-of-parliament-maulana-asrarul-haque-qasmi-passes-away-congress-tpt-1-1045253.html