मौजूदा पुनर्बीमा मानदंडों की समीक्षा हेतु पैनल का गठन

IRDAI forms panel to review existing reinsurance norms
प्रश्न-11 अक्टूबर, 2019 को मौजूदा पुर्नवीमा मानदंडो की समीक्षा हेतु किसकी अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय पैनल का गठन किया गया?
(a) एस.सी.खुन्टिया
(b) अजय त्यागी
(c) सी.वी.आर. राजेंद्रन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 अक्टूबर, 2019 को बीमा विनियामक प्राधिकरण ‘IRDAI’ ने मैजूदा पुनर्बीमा मानदंडों की समीक्षा हेतु एक बार पुनः एक उच्चस्तरीय पैनल का गठन किया है।
  • यह पैनल/समिति IRDAI की सदस्य (गैर-जीवन) टी.आर. अलामेलु की अध्यक्षता में गठित की गई है।
  • यह समिति अगले दो महीनों में पुनर्बीमा, निवेश, विदेशी पुनर्बीमा शाखाओं (FRBs) और ‘लॉयड इंडिया’ के विनियमनों में संशोधन का सुझाव देगी।
  • ध्यातव्य है कि IRDAI ने इससे पहले विभिन्न संस्थाओं के लिए रिपोर्टिंग आवश्यकताओं सहित पुनर्बीमा गतिविधियों के लिए मौजूदा ढांचे की व्यापक समीक्षा करने के लिए अपने पूर्व सदस्य एम. रामप्रसाद की अध्यक्षता में मार्च 2017 में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.asiainsurancepost.com/reinsurance/irdai-forms-panel-review-existing-reinsurance-norms

https://literatefrog.co.in/irdai-sets-up-9-member-working-group-headed-by-tr-alamelu/