मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस एक्सप्लोरर)

प्रश्न-5 सितंबर, 2019 को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने कहां पर मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) नई दिल्ली
(b) लेह
(c) भुवनेश्वर
(d) रायपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 सितंबर, 2019 को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने लेह में मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी (SCIENCE EXPLORER) बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी पूरे लद्दाख क्षेत्र का भ्रमण करेगी।
  • ज्ञातव्य है कि यह कार्यक्रम (मोबइल विज्ञान प्रदर्शनी) मोबाइल साइंस म्यूजियम (MSM) के नाम से वर्ष 1965 में लांच किया गया था।
  • इस कार्यक्रम का मिशन ‘यदि लोक म्यूजियम (संग्रहालय) का दौरा नहीं कर सकते तो म्यूजिम ही उनके दरवाजे पर पहुंचेगा’ था।
  • राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) National Council of Science Museum) का यह सबसे बड़ा और सबसे लंबा आउटरीच कार्यक्रम है।
  • इस अवसर पर मंत्री महोदय ने भारत के आकांक्षी जिलों के लिए 25 नई मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी बसों का शुभारंभ किया।
  • एनसीएसएम ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ संयुक्त रूप से इन 25 मोबाइल बसों को लांच किया है।
  • यह बसें आंकाक्षी जिलों के स्कूलों तक जाएंगी जिसमें विशिष्ट रूप से निर्मित प्रत्येक बस में 20 इंटरएक्टिव एक्जिविट सहित अन्य सामग्री होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/first-mobile-science-exhibition-flagged-off-in-leh/north/news/1719584.html
https://indiaeducationdiary.in/prahlad-singh-patel-flags-off-first-ever-mobile-science-exhibition-science-explorer-ncsm-leh-entire-ladakh-region/