मोटर स्पोर्ट में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय रेसर

Aishwarya Pissay Creates History
प्रश्न-11 अगस्त, 2019 को मोटर स्पोर्ट में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय रेसर कौन हैं?
(a) कनक झा
(b) अंजलि गोम्स
(c) सीमा सुतार
(d) ऐश्वर्या पिस्सी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 अगस्त, 2019 को बंगलुरू की ऐश्वर्या पिस्सी ने एफआईएम बजाज वर्ल्ड कप, 2019 महिला श्रेणी का खिताब जीत लिया।
  • वह मोटर स्पोर्ट में वर्ल्ड कप जीतने वाली प्रथम भारतीय रेसर हैं।
  • ऐश्वर्या ने हंगरी के वार्तालोटा में चैंपियनशिप के आखिरी राउंड में सफलता प्राप्त की।
  • पुर्तगाल की रिता विएरा 61 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
  • उक्त प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल मोटर साइकिल फेडेरेशन द्वारा किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/motorsport/aishwarya-pissay-first-indian-to-win-world-title-fim-bajas-world-cup/article29027191.ece

https://www.india.com/sports/biker-aishwarya-pissay-creates-history-in-motorsports-becomes-first-indian-to-clinch-fim-bajas-world-cup-3743835/