मॉरीशस में दो परियोजनाओं का उद्घाटन

Two projects inaugurated in Mauritius
प्रश्न-3 अक्टूबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने वीडियो लिंक के माध्यम से मॉरीशस में दो परियोजनाओं-मेट्रो एक्सप्रेस और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मॉरीशस मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के तहत क्योर पाईप से पोर्ट लुई तक कुल 26 किमी. लंबी लाइन पर 18 रेलवे स्टेशन और 6 शहरी टर्मिनल बनाए गए हैं।
(b) इस परियोजना का डिजाइन और निर्माण एलएंडटी द्वारा किया गया है।
(c) यह पहली विदेशी मेट्रो परियोजना है, जिसे किसी भारतीय कंपनी ने स्वतंत्र रूप से बनाया है।
(d) ईएनटी अस्पताल की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मार्च, 2018 में रखी थी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 अक्टूबर, 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने वीडियो लिंक के माध्यम से मॉरीशस में दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • इन परियोजनाओं में मेट्रो एक्सप्रेस (लाइट रेल ट्रांजिट) परियोजना प्रथम चरण और ईएनटी अस्पताल शामिल हैं।
  • मॉरीशस मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के तहत क्योर पाईप से पोर्ट लुई तक 26 किमी. लंबी लाइन पर कुल 19 स्टेशन और 6 शहरी टर्मिनल बनाए गए हैं।
  • यह पहली विदेशी मेट्रो परियोजना है, जिसे किसी भारतीय कंपनी ने स्वतंत्र रूप से बनाया है।
  • इस मेट्रो एक्सप्रेस का डिजाइन और निर्माण लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) द्वारा किया गया है।
  • वर्ष 2017 में एलएंडटी ने इसके लिए सिंगापुर सरकार के साथ अनुबंध किया था।
  • भारत सरकार द्वारा मेट्रो एक्सप्रेस के लिए 275 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि प्रदान की गई है।
  • ईएनटी अस्पताल की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मार्च, 2018 में रखी थी।
  • इस अस्पताल की कुल निर्माण लागत राशि 14 मिलियन डॉलर है।
  • यह मॉरीशस का पहला कागज रहित ई-अस्पताल है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस यात्रा के दौरान वहां की 5 परियोजनाओं के लिए कुल 353 मिलियन डॉलर राशि की सहायता देने का वादा किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.narendramodi.in/joint-inauguration-of-metro-express-and-ent-hospital-in-mauratius-546756

http://ddnews.gov.in/national/pm-modi-jointly-inaugurates-two-projects-along-his-mauritian-counterpart