मैन बुकर पुरस्कार-2015

man booker prize 2015

प्रश्न-वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार किस उपन्यास लेखक को प्राप्त हुआ है?
(a) संजीव सहोता
(b) मार्लन जेम्स
(c) टॉम मैकार्थी
(d) चिगोजी ओबिओमा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2015 को इस वर्ष के प्रतिष्ठित ‘मैन बुकर पुरस्कार’ 2015 के विजेता की घोषणा की गयी।
  • इस वर्ष साहित्य का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जमैका के लेखक मार्लन जेम्स (Marlon James) को उनके उपन्यास ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स’ (A Brief History of Seven Killings) को प्रदान किया गया।
  • यह उपन्यास रेगे गायक बॉब मार्ले की वर्ष 1976 में की गयी हत्या के प्रयास का काल्पनिक इतिहास है।
  • मैन बुकर पुरस्कार के 47 वर्ष के इतिहास में मार्लन जेम्स यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले जमैका के प्रथम लेखक हैं।
  • यह उपन्यास 686 पृष्ठ का है जिसमें 75 से अधिक चरित्रों का चरित्र चित्रण किया गया है।
  • उपन्यास का प्रकाशन वनवर्ल्ड प्रकाशन ने किया है।
  • वनवर्ल्ड प्रकाशन के लिए यह प्रथम अवसर है जब उसके द्वारा प्रकाशित पुस्तक को मैन बुकर पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • ध्यातव्य है कि प्रथम बार मैन बुकर पुरस्कार वर्ष 1969 में प्रदान किए गए थे।
  • इस पुरस्कार के तहत मार्लन जेम्स को 50,000 पाउन्ड की पुरस्कार राशि, एक स्मृति चिन्ह (Trophy) तथा इनकी पुस्तक ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स’ का सजिल्द संस्करण एवं 2500 पाउंड की अतिरिक्त धनराशि इस पुरस्कार के लिए अल्प सूची बद्ध किए जाने हेतु प्रदान की गई।
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 15 सितंबर को इस पुरस्कार के लिए अल्प सूचीबद्ध की गयी सूची में भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक संजीव सहोता की पुस्तक ‘द इयर ऑफ रनवेज’ (The Year of Runaways) को भी सम्मिलित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://themanbookerprize.com/man-booker-prize-2015
http://themanbookerprize.com/news/brief-history-seven-killings-wins-2015-man-booker-prize