मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

Twin Success for Man Portable Anti Tank Guided Missile

प्रश्न-14 मार्च, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कहां पर स्वदेश निर्मित मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 मार्च, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने राजस्थान के से स्वदेश निर्मित मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का दूसरा सफल परीक्षण किया।
  • इसका पहला परीक्षण 13 मार्च, 2019 को किया गया था।
  • दोनों मिशनों में मिसाइलों ने विभिन्न रेंजों पर निर्धारित लक्ष्यों पर निशाना साधा तथा सभी उद्देश्य पूरे किए।
  • हाल ही में डीआरडीओ ने स्वदेश में विकसित पिनाका गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण पोखरण (राजस्थान) में किया था।
  • यह मिसाइल अत्याधुनिक मार्गदर्शन किट से लैस है।
  • साथ ही इसमें उन्नत नेविगेशन और नियंत्रण प्रणाली शामिल है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189416
http://www.xinhuanet.com/english/2019-03/14/c_137895232.htm