मेघालय सरकार और आईओए में समझौता

Meghalaya Signs ‘Host City Contract’ With IOA

प्रश्न-वर्ष, 2022 में 39वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) असम
(d) नगालैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2018 को मेघालय सरकार ने वर्ष 2022 में होने वाले 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हेतु भारतीय ओलंपिक के साथ मेजबान शहर अनुबंध (Host City Contract) पर हस्ताक्षर किए।
  • इस त्रिपक्षीय अनुबंध पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), मेघालय राज्य ओलंपिक संघ और मेघालय सरकार ने हस्ताक्षर किए।
  • वर्ष 2017 में दक्षिण-एशियाई खेलों की सह-मेजबानी मेघालय राज्य ने की थी।
  • इस इवेंट को आयोजित करने हेतु अनुबंध शुल्क के रूप में 4.5 करोड़ की राशि मेघालय सरकार ने आईओए को सौंपा।
  • केंद्र सरकार राष्ट्रीय खेल के लिए कुल बजट का 30 प्रतिशत मुहैया कराती है जबकि शेष 70 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा स्वयं वहन किया जाता है।
  • राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने वाला मेघालय पूर्वोत्तर का तीसरा राज्य होगा।
  • इससे पूर्व राष्ट्रीय खेल वर्ष 1999 में मणिपुर में तथा वर्ष 2007 में असम में आयोजित किए गए थे।

संबंधित लिंक
http://www.theshillongtimes.com/2018/01/04/meghalaya-signs-host-city-contract-with-ioa-for-national-games-2022/