मेघालय में सबसे गहरी शॉफ्ट गुफा की खोज

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस राज्य में सबसे गहरी शॉफ्ट गुफा (Shaft Cave) की खोज की गई है?
(a) सिक्किम
(b) नगालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में ‘International Caving in the Abode of the Coluds Expedition’ के 28वें संस्करण के दौरान भारत की सबसे गहरी शॉफ्ट गुफा (Shaft Cave) की खोज की गई।
  • ‘क्रेम उम लाडॉ’ नामक इस गुफा को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स (East Khasi Hills) जिले में खोजा गया है।
  • इस गुफा में 105 मीटर गहरा शॉफ्ट प्रवेश मार्ग है।
  • ध्यातव्य है कि एक वर्ष पूर्व ही दुनिया की सबसे लंबी बलुआ पत्थर की गुफा क्रेम पुरी (Krem Puri) भी मेघालय में ही खोजी गई थी।
  • इन नई खोजों के कारण मेघालय विश्व के शीर्ष गुफा क्षेत्रों में शामिल हो गया है।
  • ध्यातव्य है कि इस अभियान में यूके, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड, सर्बिया और मेघालय एडवेंचर एसोसिएशन के 30 सदस्य शामिल थे।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.hindustantimes.com/india-news/india-s-deepest-shaft-cave-discovered-in-meghalaya/story-Rq3CvusaKJXHXFe6BRZnzM.html
https://www.telegraphindia.com/states/north-east/cavers-on-an-exploration-high/cid/1687164