‘मेक इन इंडिया’ को मजबूत बनाने हेतु रक्षा खरीद प्रक्रिया की समीक्षा हेतु समिति का गठन

प्रश्न-17 अगस्त, 2019 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूत बनाने हेतु रक्षा खरीद प्रक्रिया की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति के गठन को मंजूरी दी?
(a) रक्षा सचिव
(b) सचिव डीआईआईपीटी
(c) महानिदेशक (अधिग्रहण)
(d) रक्षामंत्री
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अगस्त, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूत बनाने हेतु रक्षा खरीद प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक समिति के गठन को मंजूरी दी।
  • महानिदेशक (अधिग्रहण) इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।
  • यह समिति रक्षा खरीद प्रक्रिया (DPP), 2016 और रक्षा खरीद नियमावली (DPM), 2009 की समीक्षा करेगी।
  • इसके अलावा, यह परिसंपत्ति अधिग्रहण से जीवन चक्र समर्थन तक निर्वाध प्रवाह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रक्रियाओं को संशोधित और अनुकूल बनाएगी।
  • महानिदेशक (अधिग्रहण) के अलावा इस उच्च स्तरीय समिति के 11 अन्य सदस्य संयुक्त सचिव और मेजर जनरल के समकक्ष पदों पर आसीन अधिकारी हैं।
  • समिति 6 माह में अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://bit.ly/2Zh13y3
http://newsonair.nic.in/hindi/Main-Hindi-News-Details.aspx?id=4284