मेकांग-गंगा सहयोग की 10वीं मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019

प्रश्न-1 अगस्त, 2019 को मेकांग-गंगा सहयोग की 10वीं मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019 कहां आयोजित होगी?
(a) नई दिल्ली
(b) मनीला
(c) बैंकॉक
(d) न्या पी टॉ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 1 अगस्त, 2019 को मेकांग-गंगा सहयोग की 10वीं मंत्रिस्तरीय बैठक (10th Mekong Ganga Cooperation Ministerial Meeting) बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित होगी।
  • उल्लेखनीय है कि मेकांग-गंगा सहयोग (MGC) 6 देशों (भारत एवं 5 आसियान देशों कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड, और वियतनाम) की पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा, परिवहन और संचार में बहुराष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने की एक पहल है।
  • इसे वर्ष 2000 में वियन्तियाने, लाओस में लांच किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि इस पहल का नाम गंगा और मेकांग जो सभ्यतागत नदियां हैं, के नाम पर है।
  • मेकांग दक्षिण-पूर्व एशिया में एक ट्रांस बाउंड्री नदी है जो विश्व की 12 वीं और एशिया की 7वीं लंबी नदी है।
  • यह तिब्बत के पठार से शुरू होकर चीन के युनान प्रांत म्यांमार, थाईलैंड लाओस, वियतनाम तथा कंबोडिया से होकर बहती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31560/11th+Mekong+Ganga+Cooperation+Senior+Officials+Meeting

https://www.aninews.in/news/world/asia/draft-action-plan-discussed-in-mekong-ganga-cooperation-meeting20190710051930/