मेंढक की नई प्रजाति की खोज

Arunachal yields a new frog species
प्रश्न-सितंबर, 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में मेंढक की एक नई प्रजाति ‘माइक्रोहिला इओस’ की खोज की है?
(a) सिक्किम
(b) नगालैंड
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survery of India) के वैज्ञानिकों ने अरुणाचल प्रदेश में मेंढक की एक नई प्रजाति की खोज की है।
  • यह प्रजाति नामदफा बाघ अभयारण्य के सदाबहार वनों में प्राप्त हुई है।
  • यह प्रजाति जीनस माइक्रोहिला के 50वें सदस्य के रूप में वर्णित है।
  • माइक्रोहिला संकीर्ण मुंह वाले मेंढकों का एक समूह है, जिसे सामान्य तौर पर राइस मेंढक या कोरस मेंढक के रूप में जाना जाता है।
  • यह प्रजाति मुख्यतः व्यापक रूप से एशिया में पाई जाती है।
  • खोजी गई नई प्रजाति का नाम इओस (eos) रखा गया है।
  • इस मेंढक की दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एवं पूर्वी एशिया में पाए जाने वाले समूह के सभी पहले से सदस्यों के साथ आकृति विज्ञान और डीएनए दोनों से विस्तृत तुलना के बाद एक अलग नई प्रजाति के रूप में पुष्टि की गई है।
  • इस खोज को अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पत्रिका जुटाक्सा (Zootaxa) के नवीनतम लेख में प्रकाशित किया गया है।
  • माइक्रोहिला इओस अपने आकार, रंगों और चिह्नों, फुट वीबिंग (Foot Webbing) और अन्य विशेषताओं के द्वारा अन्य संकीर्ण मुंह वाले कोरस मेंढकों से भिन्न होता है।
  • शोधकर्त्ताओं की टीम द्वारा किए गए डीएनए विश्लेषण के अनुसार माइक्रोहिला इओस भारत की अपेक्षा दक्षिण-पूर्व एशिया के माइक्रोहिला के समान हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/arunachal-yields-a-new-frog-species/article29494090.ece

https://www.downtoearth.org.in/news/wildlife-biodiversity/new-species-of-frog-discovered-in-arunachal-66883

https://www.telegraphindia.com/states/north-east/frog-found-in-arunachal-named-after-greek-goddess/cid/1707050